खुरई: ठाकुर बाबा मंदिर के पास स्टीयरिंग फेल होने से फ्लाई एश से भरा टैंकर पुलिया से टकराकर पलटा, चालक और क्लीनर घायल
Khurai, Sagar | Oct 26, 2025 रविवार शाम लगभग 5 बजे देहात थाना क्षेत्र के ठाकुर बाबा मंदिर के पास सागर से आ रहा फ्लाई एश से भरा टेंकर पलट गया जिससे चालक और क्लीनर घायल हो गए, बताया जा रहा है कि स्टीयरिंग फेल होने से हुई घटना। गनीमत रही कि कोई वाहन टेंकर की चपेट में नहीं आया. दरअसल रेल्वे गेट पर बन रहे ओवर ब्रिज की धीमी निर्माण से लोगों के वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं