हरदोई: मवैइया गांव में कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला युवक का शव, युवक अलग मकान में अकेला रहता था, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के मवैइया गांव में एक युवक का कमरे ने फंदे से शव लटकता मिला।मृतक के भाई के मुताबिक,युवक शराब का आदी था।घटना रविवार सुबह की है।जानकारी के मुताबिक मवैइया गांव निवासी निवासी राजेश गुप्ता टेंट की दुकान पर काम करता था और अविवाहित था।बड़े भाई नंद किशोर गुप्ता के मुताबिक,पिता दिनेश पाल गुप्ता और मां सिया देवी की 3 साल पहले मौत हो चुकी है।