मारवाड़ जंक्शन: #jansamasya मारवाड़ जंक्शन मुख्य बाजार स्टेट हाईवे पर आवारा मवेशियों का आतंक नगर वासियों ने जताया आक्रोश
मारवाड़ जंक्शन मुख्य सिंधी बाजार मारवाड़ी बाजार एवं स्टेट हाईवे पर इन दिनों आवारा मवेशियों का आतंक देखा जा रहा, आवारा मवेशियों से बीते दो महीना में 9लोगों की मौत हो चुकी ,फिर भी प्रशासन की नींद नहीं खुली ,स्थानीय व्यापार मंडल एवं नगर वासियों ने आवारा मवेशियों को पकड़ कर गौशा शाला पहुंचाने की अपील ,एक बार फिर नगर पालिका एवं उपखंड प्रशासन से की।