छपरा रेल पुलिस ने आपरेशन सतर्क और अमानत के तहत कार्रवाई की। शनिवार की दोपहर 12 बजें बताया गया कि छपरा जंक्शन पर एक यात्री का छूटा बैंग जिसमें दो किताब, कास्मेटिक सामान और एपल का आइ पैड था उक्त यात्री को सौंप दिया गया जिसकी कीमत 70 हजार रुपए बताई गई वहीं गाड़ी संख्या 15106 नौतनवा छपरा इंटरसिटी के जनरल कोच में एक यात्री का रियम मी कंपनी का मोबाइल पाया गया जिसे