सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े का शुभारंभ, जिला अस्पताल में चिकित्सा शिविर का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को सहारनपुर जिले में सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान भी शुरू किया गया। सहारनपुर के एस.बी.डी. जिला चिकित्सालय में जनपद स्तरीय चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।