गया आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने आज दिनांक 9 जनवरी शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे बताया कि झारखंड कोडरमा की रहने वाली एक यात्री भाव्या आनंद का ट्रेन में पिट्ठू बैग सहित लैपटॉप व अन्य समान छूट गया था जिसे आज शुक्रवार को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया है।