चायल: नौवापुर गांव को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग तेज, रविवार को हुआ जोरदार प्रदर्शन
विकास खंड चायल के न्याय पंचायत चरवा में स्थित राजस्व गाव नौवापुर के ग्रामीणों ने अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। शनिवार को तहसील में आयोजित चायल संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों ने एडीएम शालिनी प्रभाकर को शासनादेश सहित अन्य प्रमाण प्रस्तुत कर अपनी मांग रखी। रविवार शाम 6 बजे गांव में हुआ जोरदार प्रदर्शन इस मांग को और तेज कर दिया!