रमकंडा: रमकंडा में अंचल दिवस का आयोजन, आठ मामले आए सामने
गढ़वा उपायुक्त के निर्देश के बाद हर महीने की 15 तारीख को आयोजित अंचल दिवस में ग्रामीण समस्याये लेकर पहुँचने लगे। इसी निर्देश के आलोक में सोमवार को रमकंडा अंचल कार्यालय में अंचल दिवस का आयोजन किया गया।जिसमे आठ मामले सामने आये। जानकारी के अनुसार इन मामलो में जमीं दाखिल खारिज के एक, भूमि प्रमाण पत्र के दो व जमीं विबाद से जुड़े पांच मामले सामने आये।जिसका जांच के ब