भूपालसागर: भूपालसागर तालाब में संजीवनी जलधारा, बारिश ने क्षेत्र में रबी की उम्मीदें फिर से जगा दीं, मायूस किसानों के चेहरे पर खुशी
चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन विधानसभा क्षेत्र में हुई अप्रत्याशित बारिश ने किसानों को दोहरे अनुभव दिए। खरीफ फसलें जरूर प्रभावित हुईं, लेकिन तालाबों में पानी की जबरदस्त आवक से किसानों में रबी सीजन की नई आस जगी है। 18 फीट भराव क्षमता वाले भूपालसागर तालाब का जलस्तर अब 10 फीट 10 इंच तक पहुंच चुका है और पानी की आवक लगातार बनी हुई है। विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने खुद