सिराथू: गरई दहेज हत्या मामले में एक गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपी फरार, मृतका के परिजनों को मिल रही धमकियां, परिवार भटक रहा
बृहस्पतिवार शाम सिराथू सीओ कार्यालय पुणे शिकायत करने के लिए राहुल यादव पहुंचा हुआ था जिसने पत्रकारों से बताया कि 17 सितंबर को उसकी बहन की गरई गांव में ससुरालयों ने हत्या कर दिया है।थाने में केस दर्ज किया गया था लेकिन पति को गिरफ्तार करने के बाद अन्य लोग अभी भी फरार चल रहे हैं।बताया कि परिवार को धमकियां मिल रही है। दबाव बनाया जा रहा है सुला होने के लिए।