बिशुनपुर: सिमडेगा से नेतरहाट जा रहे बाइक सवार युवक-युवती सड़क पर गिरकर हुए जख्मी
गुमला जिला के घाघरा नेतरहाट सड़क पर देवाकी नदी के समीप में अनियंत्रित होकर सोमवार को बाइक सवार युवक युवती गिरकर घायल हो गए।इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया जहां प्रारंभिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए युवक को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया। घटना के विषय में जानकारी देते हुए उसके साथी सिकंदर तुरी ने बताया।