पूर्णिया जिले के बायसी थाना ने 10 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Purnea East, Purnia | Dec 22, 2025
पूर्णिया जिले के बायसी थाना के पुलिस के द्वारा बीते दिन गुप्त सूचना के आधार पर कुल 10 लीटर देशी शराब को जप्त करते हुए एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त बब्लू टुडू, उम्र 30 वर्ष, पिता दुलू टुडू, सा0 नवाबीपुल दरगाहीगंज, वार्ड नं0-13, थाना बायसी, जिला पूर्णिया निवासी के विरुद्ध सोमवार को दोपहर के लगभग 1 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.