जवाली: बनोली दराट मामले के चारों आरोपी घोली में चढ़े पुलिस के हत्थे, हुए गिरफ्तार
Jawali, Kangra | Sep 20, 2025 गत 18 सितंवर क़ी रात को जवाली के तहत पड़ते बनोली में चार भाइयों ने एक पड़ोस के परिवार पर हमला कर परिवार के मुखिया करनेल सिंह क़ी गर्दन पर दराट से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था.इसी विषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से शनिवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी अनुसार पकड़े गए चारो भाइयों के नाम कुशल, मनमोहन, पंकज व रिंकू हैं.