गोबिंदपुर राजनगर: हेंसल में दंडी करते हुए माँ जगधात्री के दरबार पहुंचे हजारों भक्त
राजनगर प्रखंड के हेंसल में चलने वाले पांच दिवसीय माँ जगधात्री पूजा अनुष्ठान के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे से हजारों भक्त गाँव के तालाब में डुबकी लगा कर दंडी पड़ते हुए जगधात्री माँ के दरबार पहुंचे, वहीं दंडी में हजारों भक्त जिसमे महिला पुरुष,बच्चे बुजुर्ग शामिल हुए, और माँ की भक्ति का परिचय दिया,दंडी पड़ने वाले भक्तों ने बताया कि यहाँ यह परंपरा वर्षो