मांट: पानी गांव मार्ट रोड पर किसानों की महापंचायत, अधिकारियों ने कुछ मांगे मानी, धरना सफल रहा
Mat, Mathura | Sep 15, 2025 भारतीय किसान यूनियन भानू की महा पंचायत पानी गांव मांट रोड पर आयोजित की गई 3 दिन से चल रही हड़ताल में किसान अपनी निम्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जहां मांट एसडीएम रीतु सिरोही मौके पर पहुंची और किसानों की निम्न मागो का आश्वासन दिया वहीं एसडीएम बलदेव ने भी किसानों की बातें मानी एवं एसडीओ बलदेव ने विद्युत को लेकर आश्वासन दिया और धरना समाप्त किया गया