लक्सर: लक्सर पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग नरोजपुर से पहले हवाई फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले आरोपी रितिक को किया गिरफ्तार
लक्सर में शरारती युवक ने लग्जरी मोहल्ले में तमंचे से हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। सूचना पर पुलिस पहुंची, तो युवक भाग लिया। बाद में पुलिस ने पीछा करके उसे दबोच लिया। उससे 1 तमंचा को 2 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। सोमवार देर शाम एक युवक नगर के लक्सरी मौहल्ले में राजकीय प्राथमिक स्कूल के पास सुनसान जगह पर खड़ा था।