सीकर: दादिया थाना इलाके में BMW गाड़ी में चलते हुए अचानक लगी आग
Sikar, Sikar | Oct 25, 2025 बीएमडब्ल्यू गाड़ी में चलते हुए लगी आग सीकर के दादिया थाना इलाके में आज सुबह 6बजे मिली जानकारी के अनुसारनवलगढ़ सीकर सीमा से बड़ी खबर BMW गाड़ी में चलते समय लगी अचानक आग तीन मासूम बच्चों सहित परिवार के छ सदस्य सकुशल दादिया थाना क्षेत्र नवलगढ़ सीमा के पास की घटना सभी ने खाटू श्याम जी का धन्यवाद जताया