नीमडीह: लाकड़ी के बुरूडीह जंगल में घायल हाथी का छठे दिन भी चला इलाज
चांडिल। नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लाकड़ी के बुरुडीह गांव का जंगल में मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे वन विभाग के डाक्टरों क़े टीम ने घायल हाथी का छ्ठे दिन भी जंगल में जाकर ईलाज किया. वन विभाग ने गुजरात बनतारा के मेडिकल टीम के द्वारा घायल हाथी का इलाज किया गया. समाजसेवी सह वनरक्षी वशिष्ट नारायण महतो व वनरक्षी सुरेंद्र कुमार गोप बुरुडीह जंगल जाकर घायल हाथी के बारे मे