किशनी: गाँव नगला मदारी में ट्रांसफॉर्मर पर बल्ब लगाने चढ़े किसान को लगा करंट, इलाज के दौरान हुई मौत
क्षेत्र के कुरसण्डा ग्रामसभा के नगला मदारी निवासी 50 वर्षीय शिवराज शाक्य पुत्र बहादुर सिंह रविवार सुबह खेत मे लगी समर्सिबल से सिंचाई कर रहे थे।वह सीढ़ी रखकर बल्ब लगाने के लिये ट्रांसफार्मर पर चढ़े वैसे ही करंट ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।तेज करंट से शिवराज ट्रांसफार्मर से नीचे आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।हालत नाजुक होने के कारण परिजनों ने....... ....