नसीराबाद: विख्यात मसानिया भेरू धाम राजगढ़ पर घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र मेला प्रारंभ
सोमवार को दोपहर 2:00बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक नसीराबाद की निकट विख्यात मसानिया भेरू धाम राजगढ़ पर मुख्य उपासक चंपालाल महाराज ने चक्की वाले बाबा मुख्य मंदिर पर पूजा अर्चना की,तेजाजी महाराज के मंदिर पर पूजा आरती की माता कालिका एवं बाबा बैजनाथ की पूजा अर्चना कर सभी देव देवता की उपस्थिति में विधि विधान के साथ अखंड ज्योति प्रज्वलित कर घाटस्थापना की।