अग्रवाल युवक- युवती परिचय सम्मेलन में 500 से अधिक प्रविष्टियां हुई प्राप्त,बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग ले रहे रुचि।मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा धार द्वारा अग्रवाल समाज धार के सानिध्य में होने वाले दो दिवसीय अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन धार स्थित श्रद्धा शगुन गार्डन में 10 एवं 11 जनवरी को होगा।