बूंदी, जिला कलेक्टर, आयुक्त एवं सभापति के निर्देश पर नगर परिषद की टीम ने शहर में उत्पात मचाने वाले बंदरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए शहर के चंपा बाग स्थित मैरिज गार्डन परिसर से 49 बंदरों को पकड़ा व सुरक्षित जंगल में छोड़ा। इस दौरान टीम प्रभारी राजकुमार सांगेला सहित यूपी से बंदर पकड़ने आये टीम के सदस्य मौजूद रहे।