चेनारी: चेनारी शिवसागर पथ पर बरताली गांव के समीप पेड़ से बाइक टकराई, एक की मौत और दो घायल
बरताली गांव के समीप पेड़ से बाइक टकराई एक की मौत व दो घायल चेनारी शिवसागर पथ पर बरताली गांव के समीप बुधवार को बाइक पर सवार तीन युवक पेड़ से टकरा गए घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल है।