कप्तानगंज: कप्तानगंज नगर पंचायत की कान्हा सरकारी गौशाला में भ्रष्टाचार उजागर, सोशल मीडिया पर बवाल, बाहर छुट्टा पशुओं का आतंक जारी
कप्तानगंज की कान्हा गौशाला में साहीवाल नस्ल की गायों को हटाए जाने वाला मामला अब बड़े भ्रष्टाचार के रूप में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तूल पकड़ चुका है। बीते दिन गौ सेवा के उपाध्यक्ष के अचानक निरीक्षण से पहले ही कीमती गायों को गायब कर दिया गया, जबकि मीडिया की पड़ताल में दोनों गायें गौ–आश्रम में बंधी मिली थीं। इसी बीच, दूसरी तरफ छुट्टा पशुओं का आतंक जारी हैं।