बैहर: भैंसवाई में आदर्श दानपात्र सेवा समिति ने बच्चों को ओढ़ाया करुणा और शिक्षा का कंबल, स्नेह बरसा
जिले सहित बैहर तहसील में कड़ाके की ठंड में जहाँ हर कोई गर्माहट की तलाश में है, वहीं आदर्श दानपात्र सेवा समिति, ने करुणा और सहयोग की मिसाल पेश की। समिति ने ग्राम भैंसवाई स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क कंबल एवं स्टेशनरी किट सोमवार लगभग दोपहर 1 बजे वितरित कर सर्दी में स्नेह और संवेदना की गर्माहट फैलाई। यह आयोजन केवल वस्त्र वितरण नहीं