रानी: रानी वकील मंडल के चुनाव सम्पन्न, ललित दवे ने 3 मतों से अध्यक्ष पद जीता, सुरेश ने 13 मतों से कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की
वकील मंडल रानी के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुई जिसमें ललित दवे तीन मतों से विजय हुए चुनाव अधिकारी सुरेश कुमार मेहरा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर ललित दवे उपाध्यक्ष पद पर गजेंद्र सिंह राजपुरोहित कोषाध्यक्ष पद पर सुरेश चौधरी विजय हुए सचिव पद पर राजेश सोलंकी तथा पुस्तकालय पद पर तबस्सुम मकरानी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए