घाटशिला: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में मृत मिलीं अंजली मांडी का शव फुलडुगरी पहुंचा, जिप सदस्य ने दी श्रद्धांजलि
घाटशिला प्रखंड के आसना पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य अंजलि मांडी (31) का निधन हो गया है। उनके चाचा रामचंद्र मांडी के मुताबिक शनिवार कों आंध्रा प्रदेश से लौटने के क्रम में टाटानगर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस के कोच में अंजली मांडी मृत पायी गई थी। टाटानागर रेलवे स्टेशन में शव कों उतारा गया। उन्होंने बताया कि वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। आरपीएफ द्वारा