गजपुर में सड़क दुर्घटना में आकाश वर्मा की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को हटाया और भाजपा नेता को हिरासत में लिया। प्रदर्शनकारियों की मांगें थीं चौकी इंचार्ज का निलंबन और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता। व्यापारियों ने विरोध में दुकानें बंद रखीं। प्रशासन ने गगहा में अस्थाई बैरिकेड लगाया।