कुचामन सिटी: कुचामन में 'ना कोई हारा, ना कोई जीता' थीम पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, हजारों प्रकरणों का निस्तारण
ना कोई हार ना कोई जीत की थीम पर कुचामन न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। फैसले के बाद न्यायालय से मुस्कुराते हुए लोग निकले एवं राष्ट्रीय लोक अदालत का धन्यवाद ज्ञापित किया। ADJ सुंदरलाल खारोल एवं ACJM कामाक्षी मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में 6000 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण हुआ एवं एक करोड़ के करीब अवार्ड पारित किया।