राघोगढ़: हरिपुरा टोड़ी गांव में एसपी ने लगाया गुना पुलिस आपके द्वार शिविर, संवाद कर समस्याओं का किया समाधान #jansamasya
Raghogarh, Guna | Sep 27, 2025 गुना एसपी अंकित सोनी ने आमजन और पुलिस के बीच दूरी को खत्म करने न्याय और सुरक्षा एवं समस्याओं के समाधान के लिए 27 सितंबर को नवाचार किया। राघोगढ़ के ग्राम पंचायत हरिपुरा के टोडी गांव में गुना पुलिस आपके द्वारा शिविर लगाया। जिसमें ग्रामीणों से संवाद कर समस्या सुनी शिकायतों का निराकरण किया। इसी तरह जिले के गांवो में शिविर लगाकर कार्यक्रम किए जाएंगे।