रोहतक: गांव मदीना से मोखरा रोड पर खेत में मिला युवक का शव, बहु अकबरपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू की
Rohtak, Rohtak | Sep 17, 2025 मदीना से मोखरा रोड पर खेतों में एक युवक के शव पढ़ा हुआ मिला जिसके बाद बहु अकबरपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की l जांच में सामने आया कि युवक मोखरा खास गांव का रहने वाला सुनील पुत्र सतबीर उम्र 50 वर्ष जो दिमागी रूप से कमजोर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने के बाद कर्ण का पता लग पाएगा।