अमरपाटन पटाखा मंडी में आग, 4 दुकानें जलकर खाक, आग पर काबू पाया, लाखों का नुकसान
अमरपाटन के लंका मैदान में पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते 6 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। धमाकों से लोग इधर-उधर भागने लगे । रविवार दोपहर 1230 बजे की घटना बताई जा रही है । दमकल ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । लंका मैदान में 40 पटाखों की दुकानें लगाई गई थी, 6 लाख का नुकसान का अनुमान है । शासन प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए है ।