चतरा MP कालीचरण सिंह ने कान्हाचट्टी ब्लॉक के पेलतौल कला गांव के रहने वाले बीमार जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी के मौके पर 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है। मालूम हो है कि जितेंद्र सिंह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। परिवार की आर्थिक हालत फिलहाल कमजोर है। इलाज में भी मुश्किलें आ रही हैं। इस मुश्किल समय में चतरा लोकसभा MP कालीचरण सिंह ने अपनी संवेदन