औराई: घोसिया वासियो को आज से शुरू हुई निशुल्क इन्टरनेट सेवा औराई विधायक ने 26 जनवरी 2024 को किया उद्घाटन नगर वासी खुश
Aurai, Bhadohi | Jan 26, 2024 घोसिया को गणतंत्र दिवस के मौके पर मिली फ्री इन्टरनेट सेवा wi Fi के जरिये उठा सकेगे निशुल्क इन्टरनेट का लाभ जिसका उपयोग शिक्षा से से लेकर व्यापारी तक कर सकेगे उपयोग जिससे लोगो नई नई जानकारीयो के साथ अपने व्यवसाय को नेट के माध्यम से आनलाइन कर सकते है इस व्यवस्था को लेकर घोसिया वासियो ने खुशी जाहिर की वही नगर अध्यक्ष के इस कार्य की सराहना की ।