बबेरू: बीरा गांव के जय दुर्गे इंटर कॉलेज में 69वीं क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
Baberu, Banda | Sep 16, 2025 बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड कमासिन के जय दुर्गे इंटर कॉलेज बीरा में मंगलवार को 69वीं क्षेत्रीय कबड्डी विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक प्रमुख रविंद्र कुमार गर्ग के द्वारा फीता का खेल का शुभारंभ किया, जिसमें बबेरू क्षेत्र के सभी इंटर कॉलेज के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है।