कटनी नगर: पांच दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, मामला माधवनगर थाना क्षेत्र का
कटनी के माधव नगर थाना क्षेत्र के लखेरा निवासी पांच दिनों से लापता लखेरा निवासी राहुल वंशकार का आज सुबह 10 बजे केल्ड्रिज फैक्ट्री समीप सूखे कुए में शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फेल गई।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई,घटना की जानकारी माधव नगर पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा युवक का शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।