नजीबाबाद: ग्राम रामदास वाली में सांसद ने रात्रि निवास किया और जन समस्याएं सुनीं
आज दिनांक 16 सितंबर को तहसील क्षेत्र ग्राम रामदास वाली में रात्रि निवास कर सुबह 7:30 जन समस्याएं सुनी गई। थाना मंडावली में 15 सितंबर 16 सितंबर को रात्रि निवास किया गया इस दौरान ग्राम रामदास वाली में गुलजार के द्वारा एक बालक को अपना निवाला बना लिया गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी पीड़ित परिवार से सांसद द्वारा मुलाकात की गई और हर संभव मदद दिलाने की बात कही।