चान्हो: चान्हो में जितिया जतरा को लेकर पाड़हा की बैठक आयोजित
Chanho, Ranchi | Sep 14, 2025 चान्हो के सुकुरहुटू जितिया जतरा टांड़ में रविवार शाम 5 बजे सात पाड़हा की बैठक पाड़हा राजा जगन्नाथ उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 18 सितंबर सुकूरहुटू में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सात पाड़हा जितिया जतरा के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि जतरा में दोपहर दो बजे तक अपने सांस्कृतिक वेशभूषा व गाजे-बाजे के साथ सभी अपना...