चरखारी: ग्राम जरौली निवासी विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित अन्य ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया
ग्राम जरौली निवासी रीना पुत्री हरनाथ ने थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी हमीरपुर के धमना गांव निवासी राजकुमार के साथ हुई थी। उसका आरोप है कि पति और अन्य ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।