शंभूगंज: शंभूगंज बाजार के काली मंदिर में देर रात तक होगा प्रतिमा विसर्जन, तैयारी जारी
शंभूगंज बाजार के काली मंदिर में स्थापित मां काली की विराट प्रतिमा का गुरुवार की देर रात गंगटी नदी में ढोल बाजे के साथ विसर्जन किया जाएगा। जिसकी तैयारी मंदिर प्रशासन के द्वारा की जा रही है। मंदिर के मेंढ़पति ने गुरुवार की शाम करीब 5:00 बजे बताया की निर्धारित रूठ से ही मां काली का प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकलेगा और गंगटी नदी में विसर्जन किया जाएगा।