किस्को: कैमो में आदिवासी जितिया जतरा सह सम्मेलन का भव्य आयोजन, पारंपरिक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा
लोहरदगा जिले के कैमो गांव में आदिवासी जितिया जतरा सह सम्मेलन का भव्य आयोजन धूमधाम से बुधवार शाम साढ़े 6 बजे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लोहरदगा सांसद के निजी सहायक आलोक साहू, धर्मगुरु फिलकसवार सोमे उराँव, फूलचंद उराँव, सुखेंद्र उराँव, वीरेंद्र यादव तथा झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के अध्यक्ष शमसुल अंसारी उपस्थित हुए। सभी अतिथियों का परंप