नरकटिया: बिजबनी में जनसुराज के नरकटिया विधानसभा के भावी प्रत्याशी जफीर आजाद ने 1100 लोगों का परिवारिक लाभ कार्ड बनाया
बिजबनी में शनिवार 10 बजे से जनसुराज पार्टी के नरकटिया बिधानसभा के भावी प्रत्याशी जफीर आजाद द्वारा 11 सौ लोगो का पारिवारिक लाभ कार्ड बनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शाम 5 बजे तक शिविर में कार्ड बनाया गया। लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सत्ता में आने पर प्रत्येक परिवार के महिला सदस्यों को 20 हजार रुपया सहायता करेगी।