पूर्णागिरि: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), शारदा बैराज बनबसा ने बनबसा–टनकपुर क्षेत्र के विभिन्न होटलों का किया निरीक्षण
अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि, संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु अथवा मानव तस्करी से संबंधित कोई मामला प्रकाश में नहीं आया। इस दौरान किसी नाबालिग अथवा संदिग्ध व्यक्ति के कमरा मांगने पर तत्काल एएचटीयू अथवा नज़दीकी पुलिस को सूचना देने ।प्रत्येक आगंतुक से मान्य पहचान पत्र लेना अनिवार्य रूप से लेने की अपील की।