स्वार: लोहर्रा इनायत गंज गाँव में इंतजार अली के घर के गेट पर लगे कैमरे में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग, बना जान-माल का खतरा
Suar, Rampur | Nov 29, 2025 स्वार कोतवाली क्षेत्र के लोहर्रा इनायत गाँव मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने मौका देख बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में इंतजार अली के घर के गेट पर लगे कैमरे में आग लगे और आहट होने पर अज्ञात व्यक्ति केमरे में आग लगाकर मौके से फरार हो निकाल घर स्वामी इंतजार अली को इंतजार अली के भतीजे ने आग लगने की सूचना दी तब देखा तो आग लगने वाला व्यक्ति मौके पर नहीं मिला