इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला चमन में अवैध खनन के मामले में दो ट्रैक्टर पकड़े गए और सीज किए गए
Iglas, Aligarh | Nov 24, 2025 इगलास कोतवाली के गांव नगला चमन के पास अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने आज दिन सोमवार समय करीब दोपहर 3:00 बजे बताया कि अवैध रूप से मिट्टी खनन किए जाने की सूचना मिली थी। एसआइ अवधेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख खनन में लिप्त चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।