गांधीसागर रामपुरा मुख्य मार्ग पर से से राजस्थान क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा की तरफ अभ्यारण क्षेत्र से होकर जा रहे रास्ते पर बाइक सवार एक व्यक्ति पर तेंदुए ने अचानक हमला कर घायल कर दिया। बाइक सवार व्यक्ति सीर पर हेलमेट लगाए हुए था एवं गले में मफलर लपेटे होने से युवक को गंभीर चोटे नहीं आई।साथ में चल रहे अन्य बाइक सवार ने हल्ला करने से तेंदुआ भाग गया।