धनौरा: बाढ़ का पानी खत्म, किसान के मकान की जमीन बैठी, गांव शीशैवाली में लिटर गिरा, भाग कर बचाई जान
गजरौला क्षेत्र के गांव शिशो वाली में किसान चुरा सिंह का परिवार रहता है। चुरा सिंह ने बताया है की गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण गांव में पानी घुस गया था और आप अपनी गंगा का खत्म हो गया है। जिसके बाद अब मकान बैठने शुरू हो गए हैं। यही कारण है कि मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे के आसपास में किस चुरा सिंह का मकान नीचे बैठ गया और लीटर भर भर कर नीचे गिर गया। गनीमत रही की।