महेशपुर: उपासना मरांडी की पहल से बलियापतरा के बुरू टोला में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर
महेशपुर प्रखंड के अर्जुनदहा पंचायत के बलियापतरा के बुरू टोला में 25 केवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है. गांव में लंबे समय से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीणों को अंधेरे और बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को समझते हुए झामुमों केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने तत्परता दिखाते हुए.