सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के नज़दीक खबासा–टूरिया मार्ग पर दरमियानी रात एक बाघ के सड़क पार करने का रोमांचक दृश्य कैमरे में कैद हो गया। अचानक सामने आए बाघ को देखकर राहगीर उत्साहित हो उठे और सुरक्षित दूरी से इस दुर्लभ क्षण को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। और इस घटना का वीडियो रविवार को तेजी से सिवनी के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।