अम्ब: अठवाँ के लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया ₹54,700 का सहयोग
प्राकृतिक आपदा से बेघर हुए परिवारों और मुसीबत से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए अठवाँ के लोग आगे आए हैं। शुक्रवार दोपहर 2 बजे अठवाँ निवासी यशपाल सिंह, नरेंद्र जसवाल, रुस्तम सिंह, कश्मीर सिंह, और गुरदयाल सिंह ने गांववासियों के सहयोग से एकत्रित की गई ₹54700 की राशि का चेक एसडीएम अंब सचिन शर्मा सौंपा। एसडीएम सचिन शर्मा ने ग्रामीणों के इस प्रयास की सराहना की।